रीवा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा कल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रीवा दौरा कल यानी 25 दिसंबर को प्रस्तावित है, लेकिन दौरे से ठीक पहले उनके कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। शहर के अटल पार्क में होने वाला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है।
अब रीवा अमित शाह दौरा पूरी तरह से बसामन मामा गोवंश ग्राम (गौ-अभ्यारण्य) और वहां आयोजित किसान सम्मेलन पर केंद्रित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने ली तैयारियों की समीक्षा
दौरे से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान रीवा आईजी, कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शहरी कार्यक्रम हटने के बाद अब पूरे आयोजन की जिम्मेदारी बसामन मामा गौ-अभ्यारण्य पर होगी, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
गौ-अभ्यारण्य का निरीक्षण और किसान सम्मेलन
तय कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह सीधे बसामन मामा गोवंश ग्राम पहुंचेंगे। यहां वे प्राकृतिक खेती के मॉडल, गौशालाओं में हो रहे नवाचार और आत्मनिर्भरता से जुड़े प्रयोगों का अवलोकन करेंगे।
इसके बाद वे परिसर में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जहां किसानों को जैविक खेती, गोपालन और आय बढ़ाने के आधुनिक तरीकों पर मार्गदर्शन देंगे।
4 लाख सालाना कमाई करने वाला अनोखा मॉडल
रीवा का बसामन मामा गोवंश वन्य विहार प्रदेश का एक अनूठा और आत्मनिर्भर मॉडल माना जाता है। लगभग 13 से 35 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस अभ्यारण्य में हजारों निराश्रित गायों को आश्रय दिया गया है।
यहां गोबर और गोमूत्र से वर्मी कंपोस्ट, गोनायल (फिनाइल), हैंडवॉश और टॉयलेट क्लीनर जैसे उत्पाद तैयार किए जाते हैं, जिससे सालाना करीब 4 लाख रुपए की आय होती है। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों और स्व-सहायता समूहों को रोजगार भी मिल रहा है।

निष्कर्ष
रीवा अमित शाह दौरा भले ही संशोधित कार्यक्रम के साथ हो रहा हो, लेकिन यह दौरा कृषि, गौ-संरक्षण और ग्रामीण आत्मनिर्भरता के संदेश के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब सभी की नजरें बसामन मामा गौ-अभ्यारण्य में होने वाले कार्यक्रमों पर टिकी हैं।
